media, information, the contemporary
Announcements

मुख्यधारा और हाशिए का समाज – हिन्दी कार्यशाला 2018

अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि के मौजूदा शोधार्थियों के लिए भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद द्वारा समर्थित दक्षता-कार्यशाला ‘मुख्यधारा और हाशिए का समाज: सिद्धांत, व्यवहार और प्रविधि’ में चयन के लिए आवेदन निमंत्रित किए जाते हैं।

स्थान: सीएसडीएस
तारीख़: 5-13 मार्च 2018

कार्यशाला में निम्नांकित फ़ैकल्टी सदस्यों के व्याख्यान होंगे:

अभय कुमार दुबे
आदित्य निगम
आशुतोष कुमार
हिलाल अहमद
प्रभात कुमार
रविकान्त
राकेश पांडेय
संजय कुमार
शैल मायाराम

विश्वविद्यालयों या शोध-संस्थानों में एम. फ़िल या पीएचडी में पंजीकृत शोधार्थी अपने आवेदन के साथ अधिकतम तीन पृष्ठों का एक बायोडेटा, अपने शोध-प्रस्ताव का तक़रीबन 1000 शब्दों में लिखा सार भेजें, और दो उस्तादों (रेफ़री) के नाम भेजें। जाति-विषयक प्रमाण वांछित है। कृपया अपने आवेदन सीएसडीएस की प्रशासनिक अधिकारी जयश्री जयंतन को jaya@csds.in पर 15 फ़रवरी 2018 तक भेजें।